रिपोर्ट बादल शर्मा मथुरा ...
मथुरा-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पहले ही देवराहा बाबा घाट का लोकार्पण करने के आरोप में फरार चल रहे सपा जिलाध्यक्ष लोकमणि जादौन सहित चार नेताओं को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ये कार्रवाई सपा मुखिया अखिलेश यादव की वृन्दावन में मौजूदगी के दौरान हुई।
आज अखिलेश यादव बाजना के मोरकी मैदान में RLD नेता जयन्त चौधरी के साथ किसान महापंचायत को संबोधित करेंगे। अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर मथुरा आए हुए हैं
देर रात वृन्दावन पुलिस ने छटीकरा तिराहे से जिलाध्यक्ष लोकमणि जादौन, जिला उपाध्यक्ष ध्रुव पांचाल, लोहिया वाहिनी के अध्यक्ष लोकेश चौधरी उर्फ लाकेंद्र, कार्यकर्ता मानसिंह को गिरफ्तार कर लिया। चारों को रात में ही रिमांड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।
नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। सभी फरार थे। गुरुवार को छटीकरा तिराहे के पास जिलाध्यक्ष सहित चार को गिरफ्तार कर लिया गया।
कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक क्षेत्र स्थित देवराहा बाबा घाट का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 14 फरवरी को करना था। लोकमणि जादौन ने 13 फरवरी की रात को ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ नारियल फोड़ और फीता काटकर घाट का लोकार्पण कर दिया। इसका वीडियो और फोटो भी उन्होंने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में रंगजी पुलिस चौकी प्रभारी रचना सांगवान ने नामजद रिपोर्ट दर्ज धारा 147, 447,186,353,120बी व 66 आइटी एक्ट में कराई। इस मामले में अभी ओमवीर, राघवेंद्र और विभोर फरार हैं।
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पूरे मामले को गलत ठहराते हुए कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का कोई पहला कदम नहीं है, जब से यह सरकार बनी है लोगों को झूठा फंसाया गया है, लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए हैं, अगर किसी ने शिलान्यास कर दिया, इससे पहले समाजवादी पार्टी द्वारा किए गए कार्यों का मुख्यमंत्री के द्वारा उद्घाटन किया गया, जो हमने काम किए उनका उद्घाटन किया गया तो आपके ऊपर कौन सा मुकदमा लगेगा
0 टिप्पणियाँ