जनपद सिद्धार्थनगर थाना त्रिलोकपुर आज दिनांक को राम अभिलाष त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर व शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में थाना त्रिलोकपुर प्रांगण में रणधीर कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना त्रिलोकपुर द्वारा थाना स्थानीय के समस्त ग्राम प्रहरियों की बैठक आहूति की गई जिसमें सभी ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया । ग्राम प्रहरियों से गाँव के चुनावी गतिविधियों, मदिरा निष्कर्षण, आपसी रंजीश एवं जमीनी विवाद के दृष्टिगत त्वरित सूचना देने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया । तथा शासन के मन्शा के क्रम में माह के प्रथम रविवार को थाने मे ग्राम प्रहरियों की बठैक होगी एवं उनके कार्यों की समीक्षा की जायेगी एवं जो ग्राम प्रहरी बृद्ध हैं उनके स्थान पर अन्य ग्राम प्रहरी नियुक्त करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दी जायेगी से भी अवगत कराया गया । आयोजित बैठक में ग्राम प्रहरी रामदेव, रामभरोसे, उमाशंकर पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, कन्हैयालाल, रामकिशोरे, राजेश, पूर्णमासी, नारायण व रामनारायण आदि ग्राम प्रहरियों ने भाग लिया ।
0 टिप्पणियाँ