आगरा की गुमशुदा महिला पहुंची सकुशल अपने मायके

आगरा की गुमशुदा महिला पहुंची सकुशल अपने मायके



कासगंज । जहाँ उत्तरप्रदेश के माननीय मुख़्यमंत्री योगी आदित्य जी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है और वही जिला कासगंज मे एक बार फिर से बेटी को दर्दो का सामना करना पड़ा है l आपको बताते चले महिला स्वेता जैन जिसकी उम्र 32 साल है l जिसकी शादी सन 2008 में आगरा में की गयी थी और स्वेता 04/03/2021 वाटर बॉक्स मोती की बगीची आगरा से लापता थी l स्वेता के परिवार वालों ने जिसकी तहरीर हरिपर्वत थाने में आगरा दी गयी l परिवारवालों द्वारा बताया जाता है, कासगंज मोह्हला मोहन गली जोरा भौरा में जो कि महिला स्वेता जैन का मायका है, वहां कल रात को कोई घर के बाहर गेट को खटखटाने वाद छोड़ गया था l जब परिवार वालों ने बाहर आकर देखा तो उनकी बेटी बेहोशी की हालत में जमीन पर पर लेटी हुई थी l परिवाजनों ने जिसकी सूचना पुलिस डायल 112 पर दी l सूचना पर पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया l पुलिस प्रशासन ने जानकारी जुटाने के बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अशोक नगर कासगंज में भेज दिया गया है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ