कासगंज। सोरों कोतवाली में आठ फर्जी शिक्षक व शिक्षिकाओं के विरुद्ध खण्ड शिक्षाधिकारी सोरों सचिन कुमार ने फर्जी डिग्री हासिल कर नौकरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है चेतन आर्या प्रधान अध्यापक पुत्री भारत सिंह तैनाती स्थल प्राथमिक विद्यालय गंगागढ रेखा कुमारी प्रधान अध्यापक पुत्री खेमकरन सिंह तैनाती स्थल प्राथमिक विद्यालय गुडगुडी आशीष कुमार मिश्रा सहायक अध्यापक पुत्र रविंद्र नाथ मिश्रा तैनाती स्थल प्राथमिक विद्यालय चन्दनपुर घटियारी ममता कुमारी प्रधान अध्यापक पुत्री खेमकरन सिंह तैनाती स्थल प्राथमिक विद्यालय कुमरौआ दीपा प्रधान.अध्यापक पुत्री महाराज सिंह तैनाती स्थल प्राथमिक विद्यालय गोयती जयचंद्र सिंह पुत्र राधेश्याम तैनाती स्थल प्राथमिक विद्यालय मुनव्वर पुर गढिया अंगुरी देवी पुत्री जयपाल सिंह सहायक अध्यापक तैनाती स्थल प्राथमिक विद्यालय नगला सेडू व उदयवीर सिंह पुत्र जयसिंह सहायक अध्यापक तैनाती स्थल नगला दल के विरुद्ध फर्जी डिग्री हासिल कर नौकरी करने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 टिप्पणियाँ