शाहजहाँपुर। थाना तिलहर पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी। 35 लाख रुपये की अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने तस्कर के पास से अफीम बरामद कर उसे जेल भेज दिया।
शुक्रवार सुबह थाना तिलहर पुलिस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान डभौरा रोड की तरफ से मोटर साईकिल से आ रहे एक युवक को डभौरा रेलवे क्रासिंग के पास चीनी मिल गेट के सामने रोकने का प्रयास किया तो वापस मुड़कर ग्राम डभौरा की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 500 ग्राम अफीम बरामद हुई।
पुलिस की माने तो बरामद अफीम की अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत 35 लाख रुपये है। पकड़ा गया तस्कर सोनू पुत्र नन्दलाल निवासी ग्राम जौहाना थाना कटरा है। उसके खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी, एसआई पवन कुमार पाण्डेय, का. सोहित कुमार, का. सोनू कुमार, का. विपिन कुमार मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ