बेटी से छेड़छाड़ करने के विरोध में दरोगा पिता को पीटा, आसपास खड़े लोग काफी देर तक देखते रहे तमाशा

बेटी से छेड़छाड़ करने के विरोध में दरोगा पिता को पीटा, आसपास खड़े लोग काफी देर तक देखते रहे तमाशा



मेरठ। थाना मेडिकल क्षेत्र में दोकार सवार युवकों ने गुरुवार को अराजकता की हदें पार कर दीं। पहले उन्होंने बाइक पर दरोगा के साथ जा रही उसकी बेटी का पीछा करते हुए उसे परेशान किया। बाद में दरोगा पिता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। दरोगा पिता अकेले काफी देर तक उनसे भिड़ता रहा। इसके बाद दोनों युवकों ने दरोगा को पकड़ लिया और बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। लोगो के इक्क्ठा होते देख एक युवक वहा से कार लेकर भाग निकला, जबकि मुख्य आरोपी दीपक सांगवान निवासी गांव किठौली थाना रोहटा को दरोगा ने पकड़ लिया। आसपास खड़े लोग काफी देर तक तमाशा देखते रहे।

बता दे कि, जेल में तैनात एक दरोगा गुरुवार दोपहर अपनी बेटी को बाइक पर लेकर जा रहे था। सर छोटू राम इंजीनियरिंग कॉलेज से थोड़ा आगे पहुंचने पर पीछे से कार सवार दो युवकों ने उनकी बाइक का पीछा किया। आरोप है कि ये युवक दरोगा की बेटी को परेशान कर रहे थे।

इसके बाद उन्होंने बाइक को टक्कर मार दी। दरोगा ने युवकों को टोका तो वे अभद्रता पर उतर गये। अभद्रता देख दरोगा ने बेटी को पैदल ही वहां से आगे भेज दिया।

इसके बाद उन्होंने दरोगा के साथ मारपीट कर दी। युवक ने तभी दरोगा का गिरेबान पकड़ा तो कभी उसे सबक सिखाने की धमकी दी। वहीं कुछ देर बाद ही यातायात और डायल 112 पुलिस पहुंची। पुलिस आरोपी को लेकर थाने आ गई। देर रात तक पुलिस मामले को दबाए रही। सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने भी घटना से अनभिज्ञता जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ