मेरठ। धर्म परिवर्तन को लेकर जहां हाल ही में सरकार ने कड़ा कानून बनाया है। वहीं मेरठ जिले से एक के बाद एक लगातार सनसनीखेज मामले सामने आ रहे हैं। अब कंकरखेड़ा की रहने वाली एक हिंदू युवती ने संप्रदाय विशेष के अपने पति पर खुद पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल कंकरखेड़ा निवासी युवती के मुताबिक उसने सात साल पहले परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर मूल रूप से बंगाल के रहने वाले शेख सरीफुल नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था। युवती के मुताबिक वर्तमान समय में उसका एक बेटा भी है। युवती का आरोप है कि अब उसका पति और ससुराल वाले जहां उससे पांच लाख रुपये का दहेज मांग रहे हैं। वहीं उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। इसी के साथ उसके बेटे की भी खतना कराए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए दूसरी शादी भी कर ली है। युवती के मुताबिक उसका पति एक बड़ी मोबाइल कंपनी में इंजीनियर है और फिलहाल राजस्थान में तैनात है। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ