तालाब में जहर डालने बड़ी संख्या में मछली मरीं,पुलिस ने आठ नामजदों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

तालाब में जहर डालने बड़ी संख्या में मछली मरीं,पुलिस ने आठ नामजदों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर


कासगंज । गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के ग्राम समसपुर के निकट स्थित तालाब में जहर डाल देने से बडी तादाद में मछली मर गयी। तालाब की देखभाल में लगे व्यक्ति ने गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

ग्राम समसपुर निवासी जावेद पुत्र दिलदार ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि गांव के निकट 75 बीघा का तालाब है। जिसमें मत्स्य पालन होता है। तालाब का पट्टा बाबूराम कश्यप का है। तालाब की देखभाल वह खुद करता है। तालाब में जहर डाल देने से बड़ी संख्या में मछली मर गईं, जिससे मछली तालाब में उतराने लगी। पता करने पर तालाब में जहर डालने में नबीउल्लाह उर्फ काले, इस्राइल उर्फ गट्टा पुत्रगण महमूद, अब्दुल रउफ पुत्र बच्चू, शादाब पुत्र एजाज, असरफ पुत्र मुशर्रफ, नसीबुल्लाह पुत्र सदीक, मुफीद पुत्र इसराइल व नदीम पुत्र नबीउल्लाह के नाम प्रकाश में आये। आरोप है कि आरोपी पूर्व में भी तालाब में जहर डालने की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने नामजद सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ