मेरठ ।जनपद में संचालित डेयरियों को शहर से बाहर स्थापित कराने के लिए कैटल कालोनी बनाये जाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर जमीन की तलाश युद्धस्तर पर की जा रही है। डीएम के० बालाजी ने बुधवार को बचत भवन में कैटल कालोनी के संदर्भ में नगर निगम, एमडीए के अधिकारियों व पशुपालकों के साथ बैठक की।
डीएम के.बालाजी ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में बनी डेयरियो को शहर से बाहर स्थापित किया जायेगा जिसके लिए युद्धस्तर पर जमीन की तलाश की जा रही है। उन्होने डेयरी संचालको से कहा कि जब तक डेयरियां अन्य जगह स्थापित नहीं हो जाती है तब तक डेयरी संचालक गोबर को नालियो में न बहाये तथा साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे।
डीएम ने पशुपालकों से कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कैटल कालोनी के लिए जमीन की तलाश की जा रही है। उन्होने कहा कि जितनी जमीन चाहिए अगर उतनी जमीन नहीं मिलती है तो जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा जिससे भूमि की लागत बढ़ सकती है। उन्होने पशुपालको से कहा कि वह स्वयं भी जमीन की तलाश करें।
इस अवसर पर नगरायुक्त मनीष बंसल, सचिव एमडीए प्रवीणा अग्रवाल व डेयरी संचालक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ