पांच लोगों के विरूद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पांच लोगों के विरूद्ध सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज, मुख्य आरोपी गिरफ्तार



कटरा बाजार, गोण्डा। थाना कटरा बाजार क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। मामले में भाजपा के एक नेता का नाम भी शामिल है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं सपा नेता मसूद आलम खान समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। दोनों नेताओं ने आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां गैंगरेप पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर पांच लोगों के विरुद्ध सामूहिक बलात्कार का मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोप है कि मंगलवार की रात लगभग 12 बजे पीड़िता अपने मड़हे में सो रही थी। तभी पांंच लोग उसके घर पहुंचे और युवती के मुंह में कपड़ा ठूंस कर जबरन उठाकर उसे एक बाग में ले जाकर रेप किए तथा धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी से बताओगी तो जान से हाथ धो बैठोगी। घर पहुंचते ही पीड़िता ने अपने पिता को आपबीती सुनाई। बिटिया के साथ हुई हैवानियत की दास्तांं सुनते ही पिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई। सुबह होते ही पीड़ित परिजन अपनी बिटिया को लेकर थाना पहुंचे। थाना परिसर में काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे व पूर्व ब्लॉक प्रमुख मसूद आलम खान थाना कटरा बाजार पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

    प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार पांडेय ने बताया कि उक्त प्रकरण में पांच आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल परीक्षण हेतु पीड़िता को अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा

सपा नेता ने दी थाना घेराव की चेतावनी

पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं सपा नेता मसूद आलम खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आज रात एक 18 वर्षीय युवती से कुछ दबंग युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया, जिसमें भाजपा नेता के पुत्र सहित 5 लोग नामजद किये गए हैं। कटरा के पूर्व ब्लाक प्रमुख मसूद आलम खां ने कहा है कि उनके तथा पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे के भारी दबाव के बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि आरोपियों द्वारा युवती के परिवार को डराया व धमकाया जा रहा है। चेतावनी दी है कि यदि 24 घण्टे के अंदर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा।उधर पूर्व विधायक बैजनाथ दूबे ने कहा है कि भाजपा राज में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मंडल स्तरीय भाजपा नेता के लड़के का नाम सामूहिक दुष्कर्म में प्रथम स्थान पर है। यह बहुत ही निंदनीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ