कासगंज | कल सांय दिनांक 16/3/2021 को लगभग छ: बजे लगभग गल्ला मंडी कासगंज की दूकान C50 पर मजदूरी करते समय वीरपाल सिंह पुत्र भूदेव (40 वर्षीय ) निवासी फतेहपुर माफी कासगंज की मौत हो गई |
मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि वीरपाल सिंह पुत्र काफी लम्बे समय से उक्त दूकान पर मजदूरी कर रहा था और आज मजदूरी करते समय सरसों के बोरों के नीचे दबकर मौत हो गयी | मृतक के एक पुत्र कृष्णा ( भोला उम्र 17 वर्ष ) , तीन बेटियां माधुरी (13 वर्ष ) , रचना ( 11 वर्ष) , प्रीती ( 9वर्ष) हैं | मृतक परिवार के भरण पोषण का एक मात्र सहारा था |
0 टिप्पणियाँ