कासगंज । अमांपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अशीष कुमार ने बताया कि शासन ने कोरोना टीकाकरण के लिए 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिसका प्रमुखता से पालन करना है। वहीं 8 मार्च को महिला दिवस पर महिलाओं को टीका लगाया जाएगा। डाॅ आशीष कुमार ने बताया कि 60 वर्ष से ऊपर आयु के सभी लोग या 45 वर्ष से ऊपर वाले ऐसे सभी लोग जिनकों डिजीज है, वैक्सीन लगवा सकेंगे। इसके लिए उन्हें केवल अपनी पहचान का दस्तावेज दिखाना होगा। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र को लोगो को टीके लगवाने की अपील की। आसपास रहने वाले परिवार जनो को समझाना होगा और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगो को टीके लगवाने के लिए उनका हौसला बढ़ाए।
0 टिप्पणियाँ