कुशीनगर :अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, दो अदद ट्रैक्टर ,दो अदद अवैध तमंचो सहित तीन ब्यक्ति गिरफ्तार

कुशीनगर :अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, दो अदद ट्रैक्टर ,दो अदद अवैध तमंचो सहित तीन ब्यक्ति गिरफ्तार



जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.03.2021 को थाना तरयासुजान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एनएच-28 चौकी बहादुरपर के पास से 03 अभियुक्तों क्रमश: 1. बूंदा मियाँ पुत्र अलीअख्तर निवासी इंदरवा अब्दुल्ला थाना गोपालगंज टाउन जनपद गोपालगंज बिहार, 2. गोविंदा प्रसाद कुशवाहा पुत्र चन्द्रमा कुशवाहा निवासी मतया थाना कुचायकोट जनपद गोपालगंज बिहार, 3. जुगुल राय पुत्र स्व0 श्यामदेव राय निवासी मुकंदपुर थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के दो अदद ट्रैक्टर व अभियुक्त बुन्दा मियाँ व गोविंदा के पास से 01-01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01-01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। उपरोक्त अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना बुन्दा मियाँ है, जो गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जनपद कुशीनगर व आस-पास के क्षेत्रों से ट्रैक्टर की चोरी करता है व यूपी- बिहार में अच्छे दाम पर बेच देते है। पूछताछ से अभियुक्तगणों ने थाना विशुनपुरा, कोतवाली हाटा से भी ट्रैक्टर चुराने की बात स्वीकार की है साथ ही य़ह भी बताया कि एक अन्य व्यक्ति रामप्रवेश जो हम लोगो के साथ का है जो थाना विशुनपुरा से चोरी हुए ट्रैक्टर को पश्चिम उत्तर प्रदेश में बेचने गया है जो थाना स्थानीय के उपरोक्त मुकदमे में भी वांछित है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0-95/2021, धारा 379/41/411 भादवि, मु0अ0सं0- 96/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम बुंदा मियाँ व मु0अ0सं0-97/21, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम गोविन्दा प्रसाद के विरुद्ध पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ