हल्दीराम के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हुआ.......

हल्दीराम के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हुआ.......


 कासगंज । थाना गंजडुंडवारा कोतवाली के मोहल्ला खेरू में हल्दीराम, टुडे, ब्रिटानिया, नेस्ले के गोदाम आग लगने से लाखों रुपए का सामान यह घटना सुबह करीब 5:00 बजे की है वही मोहल्ला के लोगों ने देखा कि गोदाम में आग की तेज लपटें निकल रही थी पड़ोसी बादशाह भागकर विवेक कुमार गुप्ता के घर जाकर सूचना दी कि बताया कि भैया आपके गोदाम में आग लग गई है तू है सूचना मिलते ही विवेक कुमार मोहल्ला के सब लोग भागकर गोदाम पर पहुंचे उन्होंने देखा कि गोदाम में भयंकर आग लपटें तेज निकल रही थी तो उन्होंने यह सूचना थाना गंजडुंडवारा कोतवाली बताया मोहल्ला घासी हल्दीराम के गोदाम में आग लग गई है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रिपुदमन सिंह अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने फायर ब्रिगेड फोन करके गाड़ी बुलाई वही आग इतनी भयंकर थी कि 4 टैंक गाड़ी फायर ब्रिगेड भी कम पड़ गई एवं नगर पालिका की भी गाड़ी दो तीन बार खाली हुई मोहल्ला के लोगों ने अपनी समर से लगाकर भी आग नहीं बुझी सुबह 4:00 बजे से दोपहर 2 बजे तक आग पर काबू पाया गया

 दुकानदार विवेक कुमार गुप्ता पुत्र हृदेश कुमार गुप्ता मोहल्ला घासी में चंद्रा वालों की दुकान अपनी हल्दीराम, ब्रिटानिया , नेस्ले की एजेंसी का काम करता है विवेक कुमार ने बताया कि

 कल 16 लाख रुपए की बिलिंग 3 गाड़ियां का माल कल गोदाम में उतरा था शाम को गोदाम का ताला मार कर शाम को अपने घर चले गए थे

 इस मौके पर आला अधिकारी , उप जिला अधिकारी अशोक सिंह, लेखपाल पृथ्वीराज, नायब तहसीलदार गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह व आदि सभी पुलिस प्रशासन भी पहुंचे मोहल्ले वालों का कहना है कि गोदाम का लेंटर व दीवारें कभी भी गिर सकती हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ