कुशीनगर: जनपद कुशीनगर अन्तर्गत तरयासुजान थाने पर तैनात सिपाही राहुल पान्डेय अपनी गस्त डियुठी पर जा रहे थे कि रास्ते मे एक वृद्ब ब्यक्ति रास्ता पकड कर जा रहा था ।उस ब्यक्ति के हाथ मे एक साईकल था और पैदल चल रहा उस पर सिपाही ने पुछा बाबा साईकल होते हुए आप पैदल क्यो चल रहे है। तो ब्यक्ति ने कहा बाबु साईकल पन्चर हो गया है
इतना सुन सिपाही राहुल पान्डेय वृद्ब कि हाथो से साईकल ले उसे बनवाया है पानी मगा कर उसे अपने हाथो से पिलाया भी जिसकि क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ