कासगंज | जनपद कासगंज के थाना क्षेत्र ढोलना के गाँव नगला ढक का है जहाँ बीती सांय लगभग 8 बजे करीब दो युवकों ने एक वृद्ध कोई गोली मार दी जिससे वृद्ध की मौके परे ही मौत हो गयी | घटना की सूचना जब थाना पुलिस व् अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए |
मृतक के पुत्र के अनुसार कल शांय लगभग 8:15 दिनांक 23/3/2021को में अपने पिता को बुलाने जा रहा था तभी मैन देखा कि मेरे पिता अन्य दो लोग दिनेश( डीपी ) पुत्र नाथूराम निवासी नगला ढक व गजराज निवाशी बडा गांव के साथ मोटर साईकिल से गांव की तरफ आ रहे हैं तभी गांव से बाहर बने दिनेश के मकान पर रोक ली और तीनों अंदर चले गए । जैसे ही में वहां पहुचने वाला था मैन देखा कि गजराज ने मेंरे पिता को गोली मार दी और उस समय दिनेश ने मेरे पिता के हाथ पकड़ रखे थे । दौनों मुझे वहां देख घबरा गए और मुझे धक्का मारते हुए भाग गए । गोली की आवाज सुनकर मेरे चाचा व अन्य ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए ।
मृतक के परिवार के अनुसार मृतक ने हाल ही में लगभग 4 बीघा जमीन बेची थी और हाल ही में kcc के रुपये निकाल कर लाये थे और ये लोग आए दिन उधार रुपये मांगते रहते थे ।
0 टिप्पणियाँ