नगर पंचायत में निःशुल्क बनाये जायेंगे लाभार्थियों के आयुमान कार्ड

नगर पंचायत में निःशुल्क बनाये जायेंगे लाभार्थियों के आयुमान कार्ड


कासगंज। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत नगर पंचायत सहावर में निःशुल्क आयुमान कार्ड बनाये जायेंगे। शिविर में सभी पात्र लाभार्थी अपना आधार कार्ड व राशन कार्ड और शासन द्वारा जारी पत्र साथ लेकर आयें। नगर पंचायत अध्यक्ष जाहिदा सुल्ताना द्वारा सहावर के सभी आयुमान लाभार्थियों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक संख्या में सहावर नगर पंचायत परिसर में आकर अपना निःशुल्क आयुमान कार्ड अवश्य बनवा लंे। जिला कार्यक्रम समन्वयक डा0 सरताज खान द्वारा बताया गया कि लाभार्थियों को अपना कार्ड बनवाने के लिये कोई शुल्क नहीं देना होगा। भारत सरकार द्वारा इसे निःशुल्क कर दिया गया है। लाभार्थी इसका अवश्य लाभ उठायें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ