मेरठ ।जिलाधिकारी के० बालाजी ने बुधवार को अपने कार्यालय में नो स्मोकिंग डे के अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों व कर्मचारियो को शपथ दिलायी। शपथ इस प्रकार है-मैं शपथ लेता हूॅ-लेती हॅू कि अपने कार्यालय,विद्यालय,गांव,शहर को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के महा अभियान में सच्चे मन के साथ सक्रिय रूप से भाग लूंगा-लूंगी व व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं जन स्वास्थ्य की दृष्टि से मैं स्वयं तम्बाकू का सेवन नहीं करूंगा-करूंगी तथा समाज के सभी लोगो को तम्बाकू न सेवन करने के लिए प्रेरित करूंगा-करूंगी तथा भविष्य में अपने विद्यालय,कार्यालय,गांव,शहर को धूम्रपान एवं तम्बाकू मुक्त बनाये रखने के लिए किये जा रहे प्रयासो को अनवरत रूप से जारी रखने की दिशा में सामुदायिक सहभागिता के लिए सदैव संकल्पबद्ध रहूंगा-रहूंगी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन मदन सिंह गब्र्याल, अपर जिलाधिकारी वित्त सुभाष चन्द्र प्रजापति सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ