मेरठ।सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर तेजस फाउंडेशन की तरफ से महिलाओं को अपनी सुरक्षा कैसे की जाए। इस पर एक कार्यक्रम कराया गया। यह कार्यक्रम रक्षा पुरम के मालिक एरिया में कराया गया और उन महिलाओं और लड़कियों को आत्मरक्षा के बारे में बताया गया कि किस तरह से वो अपनी हिफाजत कर सकती है और इसके साथ ही जो लड़कियां स्कूल नहीं जाती है उनके मा बाप से उनको स्कूल भेजने के लिए समझाया गया । पढ़ाई का क्या महत्व होता है ये बात उनको समझाई गई ताकि वो पद लिखकर कुछ कर सके और अपने समाज को बदलाव की तरफ ले जा सके। महिलाओं और लड़कियों ने काफी उत्साह दिखाया और स्कूल जाने का वादा किया ।
तेजस फाउंडेशन की तरफ से निशा गौतम (राष्ट्रीय वूशु खिलाड़ी) ने सभी को आत्म रक्षा के गुर सिखाए डॉ. मोनिका पटेल, संगीता, तबस्सुम, अज़ीम, मरयम, परी,मफाज ,अफाक चौहान आदि का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ