महाशिव रात्री को लेकर दिशा निर्देश जारी,बढ़ाई गई शुरक्षा चौकसी

महाशिव रात्री को लेकर दिशा निर्देश जारी,बढ़ाई गई शुरक्षा चौकसी




कासगंज । आज दिनाँक 09.03.2021 को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ रेंज अलीगढ़ पीयूष मोर्डिया द्वारा आगामी शिवरात्रि के दृष्टिगत लहरा गंगा घाट का निरीक्षण किया गया जहां पर कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । स्टीमर में बैठकर सभी अधिकारियों द्वारा गंगा घाट पर लगाई पुलिस सुरक्षा की जांच की गयी । इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक द्वारा ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों एवं PAC कम्पनी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । 

       इसके उपरांत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना सोरों का औचक निरीक्षण भी किया गया जिसमें थाना परिसर, कार्यालय, मेस एवं पुलिस आवासों का निरीक्षण किया गया । थाना पर मिली साफ सफाई से पुलिस महानिरीक्षक सन्तुष्ट दिखाई पड़े । थाना कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रजिस्टर एवं अभिलेखों के रखरखाव से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये । लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक सोरों को निर्देशित किया गया । थाना परिसर में खड़े मुक़द्दमाती वाहनों के निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ