सहेली को छेड़ा तो सपा नेत्री ने डंडे से ली मनचले दुकानदार की खबर, फिर.......?

सहेली को छेड़ा तो सपा नेत्री ने डंडे से ली मनचले दुकानदार की खबर, फिर.......?




मेरठ। युवती से अभद्र भाषा में बात करना दुकानदार को उस समय भारी पड़ गया, जब युवती की सपोर्ट में आई सपा नेत्री ने लाठी से दुकानदार की पिटाई कर डाली। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

यह घटना चार दिन पहले लालकुर्ती क्षेत्र के गंगा प्लाजा की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सदर की एक युवती मोबाइल शॉप में पहुंची थी। आरोप है कि दुकानदार ने युवती से अश्लील भाषा का इस्तेमाल कर दिया। जिसके बाद युवती ने

सपा नेत्री नेहा गौड को फोन कर बुला लिया। दुकान पर पहुंचते ही सपा नेत्री ने दुकानदार को हड़काते हुए लाठी मार दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं, इस मामले में लालकुर्ती पुलिस ने रेलवे रोड निवासी दुकानदार सोनू जुनेजा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ