जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक को थाना रामकोला पुलिस टीम ने ग्राम फरना तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान तीन अभियुक्तों
1.तेज प्रताप हरिजन पुत्र कन्हैया सा0 नन्दा छपरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर,
2. राजू गौड़ पुत्र रमाकान्त गौड़ सा0 बाबूछपरा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर,
3. अजय चौधरी पुत्र रामदरश चौधऱी सा0 उर्दहा नं0 1 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से पास से एक पीली धातु का घण्टा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध वैध कागजात माँगा गया तो दिखाने में असफल रहे पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग ग्राम फरना के शिवमन्दिर से चोरी किये हैं तथा अभियुक्तगण की निशादेही पर ग्राम पिड़ारी भोदसी पोखरे के पास चोरी का एक अदद गैस सिलेण्डर भारत कम्पनी का, एक अदद सोलर बैट्री लुमिनशकम्पनी का तथा एक अदद जग लोहे का, बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 90/2021 धारा 379/411 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ