लखीमपुर खीरी 01 मार्च 2021। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निरुपमा मोनी वाजपेई व अधिशासी अधिकारी आरआर अंबेश के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में नगर में लगे सभी पीए सिस्टम पर महिला सुरक्षा संबंधी योजनाओं- बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रसारित की।
नगर के मुख्य मार्गों पर निकाली गई जागरूकता रैली, चेयरमैन ने दिखाई हरी झंडी
मिशन शक्ति के तहत नगर पालिका परिषद कार्यालय से हीरालाल धर्मशाला, सदर चौराहा व हमदर्द तिराहा होते हुए कंपनी बाग तक जागरूकता रैली निकाली गई। जिसे चेयरमैन श्रीमती निरुपमा मोनी बाजपेई ने ईओ नगर पालिका आरआर अंबेश की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर पालिका स्टाफ सहित कार्यालय महिला कल्याण विभाग से कयूम जर्मानी, स्टाफ,डूडा कार्यालय से गरिमा सिंह, स्टाफ तथा नगर के स्वयंसेवी संगठनों से श्रीमती मधुलिका त्रिपाठी स्वयं सेवा समूह , मधुर, श्रीमती मीनू गुप्ता, श्रीमती सपना कक्कड़, श्रीमती रेनू श्रीवास्तव जिला समन्वयक बालिका शिक्षा, श्रीमती पूजा पांडे,श्रीमती रुपाली शुक्ल, श्रीमती रत्ना मिश्रा, श्रीमती कीर्ति शुक्ला एडवोकेट, आरती श्रीवास्तव जिला संभल में रेड क्रॉस आदि ने रैली में अपने समूह के सदस्यों के साथ प्रतिभाग किया।
0 टिप्पणियाँ