अलग अलग थाना क्षेत्रों से 75 लीटर कच्ची शराब एवं 45 पव्वा देशी समेत 6 अभियुक्त गिराफ्तार

अलग अलग थाना क्षेत्रों से 75 लीटर कच्ची शराब एवं 45 पव्वा देशी समेत 6 अभियुक्त गिराफ्तार


 

कासगंज । दिनाँक 22.03.2021 को थाना अमांपुर, थाना सिकन्दरपुर वैश्य, एवं थाना सोरों पुलिस ने कुल 06 अभियुक्त रूप किशोर पुत्र चन्द्रपाल निवासी महदबा थाना अमांपुर जनपद कासगंज , महावर पुत्र देवदत्त निवासी नगला किशोरी थाना पटियाली जनपद कासगंज , मोहनलाल पुत्र जंगी सिंह निवासी नगला डम्बर थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज , रामवीर पुत्र रामलाल निवासी नरदौली थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज और सुनील पुत्र ऋषिपाल निवासी बहोरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज , दीप पुत्र गुरुमेग निवासी गोविंदपुर थाना सोरों जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 75 लीटर कच्ची शराब एवं 45 पव्वे देशी शराब बरामद की गयी है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ