कासगंज। सहावर थाना पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम बौंदर से जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ा है। इनके कब्जे से 6850 रुपये की नकदी, ताश पत्ते आदि बरामद किए हैं। जुआरियों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की है। एसपी मनोज कुमार सोनकर के निर्देशन में जनपद में जुआरियों एवं सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत सटीक सूचना पर बीती रात पुलिस ने बौंदर गांव में जुआ के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई की। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जुआरियों में बालकिशन पुत्र हरी सिंह, अवधेश पुत्र बदन सिंह, वीरेश पुत्र कर्ण सिंह, अफसर पुत्र एहसान, रघुवर पुत्र पातीराम, विजय बहादुर पुत्र सूरजपाल निवासीगण बोंदर थाना सहावर हैं।
0 टिप्पणियाँ