जमीनी रंजिस में गयी 52 वर्षीय युवक की जान, लाठी,डाँडो और ईंट के प्रहार से मार मर किया मरणासन्न

जमीनी रंजिस में गयी 52 वर्षीय युवक की जान, लाठी,डाँडो और ईंट के प्रहार से मार मर किया मरणासन्न



जमीनी रंजिस में गयी 52 वर्षीय युवक की जान 

लाठी,डाँडो और ईंट के प्रहार से मार मर किया मरणासन्न 

दो वर्षों से चल रहा था विवाद , कई बार अधिकारियों के आदेशों पर हुई थी नापतौल 

कासगंज | दिनांक 20/3/2021 की सुबह लगभग 7 बजे थाना कासगंज क्षेत्र के गाँव तिदरी में एक 52 वर्षीय रामविलास की खत की बुआई के लिए जाते समय मार पीट कर दी और जिस कारण इलाज के लिए ले समय रास्ते में मौत हो गयी | 

       दरअसल मामला कोई नया नहीं है मृतक के परिवार व चाचा मुकुट सिंह ने बताया कि यह मामला लगभग पिछले दो वर्षों से विवादित बना हुआ है | कई बार इस भूखंड पर द्वतीय पक्ष द्वरा कब्जा करने का प्रयास किया गया और कई बार पंचायतें भी हुई | लेकिन द्वतीय पक्ष नहीं माना जिसकी सूचना कई बार जनपद के आला अधिकारियों को भी दी गयी व लेखपाल और कानूनगो ने इस विवाद को लेकर नापतौल कर निपटाने का प्रयास भी किया |

     नापतौल के बाद आज जब मेरा बतीजा बुआई को जा रहा था तब मेरे भतीजे को घेर लिया और लाठी डंडों और ईट पत्थरों से मारपीट करने लगे जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज को लेजाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी | मृतक के चाचा मुकुट सिंह ने यह भी बताया कि यह घटना मेरी आखों के सामने हुई है जब में बीच बचाव करने पहुंचा तो बे लोग मेरे सामने गली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए | 

      इस सम्बन्ध में कोतवाली कासगंज में गंभीर धाराओं 147,149,302,506 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है और कार्यवाही जारी है | 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ