बुजुर्गों व 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवायें:जिलाधिकारी

बुजुर्गों व 45 वर्ष से अधिक आयु के बीमार व्यक्ति कोरोना का टीका अवश्य लगवायें:जिलाधिकारी

 



कासगंज । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कर-करेत्तर की समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त नगरीय निकाय राजस्व वसूली के लक्ष्य प्रत्येक दशा में शतप्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अब इस वित्तीय वर्ष में कुछ ही समय शेष है।  सहकारी देयों की वसूली में भी तेजी लायें। वाणिज्य कर में प्रवर्तन को बढ़ाकर राजस्व वसूली बढ़ाई जाये। समस्त राजस्व वादों का शतप्रतिशत निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सभी मदों की राजस्व वसूली के वार्षिक व मासिक लक्ष्य अवश्य पूर्ण करें।
         जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व वसूली तथा सरकार द्वारा निर्धन परिवारों को 05 लाख रू0 तक का निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिये समस्त जनसेवा केन्द्रों पर पात्रों के बनाये जा रहे आयुष्मान कार्डों की प्रतिदिन समीक्षा की जाये। इस कार्य में कोई भी ढिलाई न बरती जाये। गिरते भूजल स्तर को बचाने हेतु जल संचयन के लिये रूफ वाटर हार्वेस्टिंग कार्य में भी तेजी लाई जाये। स्वच्छ जल की बर्बादी रोकने को प्रभावी उपाय करते हुये जनता को लगातार जागरूक किया जाये।
         जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस फिर से फैलना शुरू हो गया है, इससे पूर्ण सतर्कता बरती जाये। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। कहीं गंदगी न रहे जिससे मच्छर न पैदा हों। वैक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिये सफाई व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है। नगरीय निकायों में ईओ तथा ग्रामीण क्षेत्रों में खण्ड विकास अधिकारी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का नियमित निरीक्षण करें। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन अवश्य कराया जाये। ऐसे सभी व्यक्ति अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन अवश्य करायें। डरें नहीं और भ्रांतियों पर विश्वास न करें। कोरोना की खतरनाक बीमारी से बचने के लिये निःशुल्क टीका लगवाने में देरी न करें। जनपद में जितने लोगों का वैक्सीनेशन हो जायेगा उतना ही यह जनपद सुरक्षित हो जायेगा। अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें और उनका कोविड टीकाकरण करायें।
        जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री स्ट्रीट वैण्डर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अंतर्गत नगरपालिका परिषद व नगर पंचायतों के सभी पथ विक्रेताओं जैसे फुटपाथ, सड़क पटरी, ठेला, खोमचा, रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों को पात्रता के आधार पर 10 हजार रू0 का ऋण वितरित किया जाये।
            बैठक में अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, विद्युत, स्टाम्प, आबकारी एवं समस्त ईओ व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ