कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा जिले के वनांचलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में मोबाईल कनेक्टीविटी बढ़ाने के उद्देश्य से टेलीकाॅम कम्पनी जिओ के प्रतिनिधियों से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पहाड़ियों एवं पहुंचविहीन संवेदनशील क्षेत्रों को प्राथमिकता में रखते हुए ऐसे क्षेत्रों में टेलीफोनिक संचार के माध्यमों में विस्तार हेतु टेलीकाॅम कम्पनी जिओ के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया। जिस पर कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि खलारी, हात्मा, बस्तरबुडरा, कोंगेरा, कुमुड, हीरापुर, छिनारी, तमरावण्ड, मिरमिण्डा, एरला, अनतपुर में टाॅवर स्थापना एवं आधारभूत संरचना के निर्माण का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इन संरचनाओं की स्थापना का कार्य 50 दिवसों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके पश्चात् इन क्षेत्रों में मोबाईल की बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी साथ ही उन्होंने बताया कि कीलम, चैड़ंग, उमरगांव, चिखलपुटी, डोंगरीगुड़ा, करंजी, दादरगढ़, सिंगनपुर, बेड़मा, सिधावण्ड, केशकाल, मोहपाल, बड़े अमरावती, जैतपुरी में अधोसंरचना निर्माण हेतु स्थान का चयन किया जा रहा है। स्थल चयन उपरांत जल्द से जल्द इनके निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा। ज्ञात हो कि पूर्व में कलेक्टर द्वारा लिये गये समस्त जनदर्शन एवं वनांचलों में लिये गये जनचैपालों में समय-समय पर मोबाईल टाॅवर स्थापना एवं इंटरनेट सुविधाओं के विस्तार की मांग की जाती रही है। जिसे गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने सभी ग्रामों तक इंटरनेट एवं मोबाईल सुविधाओं के विस्तार हेतु टाॅवर स्थापना एवं अधोसंरचना विकास के लिए रूपरेखा तैयार की है ताकि प्रत्येक व्यक्ति तक आधुनिक जमाने की मूलभूत सुविधाओं में शामिल इंटरनेट एवं मोबाईल कनेक्शन की पहुंच बनाई जा सके।
0 टिप्पणियाँ