महराजगंज :पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 25 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) कीमत लगभग 25 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार

महराजगंज :पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने 25 ग्राम मादक पदार्थ (हेरोइन) कीमत लगभग 25 लाख रुपये के साथ किया गिरफ्तार


जनपद महराजगंज में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने व तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दिनांक 06.03.2021 को उ0नि0 अशोक कुमार चौकी प्रभारी सोनौली मय हमराह कर्म0गण व उ0नि0 तिलक सिंह एसएसबी 22 वीं वाहिनी की कम्पनी सोनौली मय हमराह कर्म0गण के साथ बार्डर क्षेत्र व कस्बा सोनौली मे शान्ति व्यवस्था, देखभाल क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि एक व्यक्ति नो-मेन्स लैण्ड के नव ज्योति विधालय के पास मे नेपाल से सोनौली में अवैध मादक प्रदार्थ ले आने के प्रयास मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है । इस सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 तिलक सिंह SSB व उ0नि0 अशोक कुमार थाना प्रभारी सौनौली मय हमराही कर्मचारीगण को अवगत कराते हुए ,मय मुखबीर के साथ उक्त स्थान पर पहुँच कर, अभियुक्त को पुलिस व एसएसबी टीम द्वारा घेरघार कर पकड़ लिया गया । पकडे गये ब्यक्ति का नाम व पता पूछने पर उसने अपना नाम गोपाल छेत्री पुत्र राजकुमार छेत्री उपमहानगर पालिका वार्ड नं0- 07 दिप नगर थाना सोनौली जनपद महाराजगंज बताया। उसके पास से एक प्लास्टिक की पोटली मिली जिसको खोलकर चेक किया गया तो उसमें 25 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद हुआ अभियुक्त का यह कार्य दण्डनीय अपराध है । बरामदगी के आधार पर थाना सोनौली पर मु0अ0सं0-47/2021, धारा-8/22/23 एन0डी0पी0एस0 एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर,कारण गिरफ्तारी से अवगत कराते हुए समय करीब 07.50 बजे गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ