बिलारी: बिलारी थाना क्षेत्र के शेरपुर माफी गांव का मंदबुद्धि 21 वर्षीय युवक संजू पुत्र ओमकार 3 मार्च से घर से अचानक लापता हो गया जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लगा हैI पीड़ित परिवार ने थाने में सूचना देकर पुलिस से युवक को ढूंढने के लिए मदद की गुहार लगाई हैI अब देखना यह है कि पुलिस युवक को ढूंढने में पुलिस पीड़ित परिवार की कहां तक मदद करती हैI आपको बताते चलें कि शेरपुर माफी निवासी ओंकार सिंह पेशे से मजबूर हैंI ओमकार के 5 बच्चों में चौथे नंबर का पुत्र संजीव मंदबुद्धि और कम दिमाग हैI वह मजदूरी करता है और अपनी दुनिया में खुश रहता हैI
युवक के पिता ने बताया कि मंदबुद्धि होने की वजह से वह किसी के भी साथ काम पर चला जाता थाI मेरे बेटे की और हमारे परिवार की किसी से कोई रंजिश नहीं है ना ही कोई झगड़ा हैI 3 मार्च से अचानक संजू घर नहीं पहुंचा तो घर वालों को काफी चिंता हुई और उन्होंने संजू को ढूंढना शुरू कर दियाI काफी दिनों तक ढूंढने के बाद थक हारकर जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तब परिवार वालो ने पुलिस की मदद ली और बिलारी थाने में जाकर गुमशुदगी दर्ज कराईI अब बड़ा सवाल यह है कि गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पीड़ित परिवार को पुलिस की कहां तक मदद मिल पाती है और पुलिस युवक को कब तक ढूंढ पाती हैI
0 टिप्पणियाँ