आधा दर्जन तस्करों समेत कुल 160 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के बरामद, हजारों लीटर लहन किया नष्ट

आधा दर्जन तस्करों समेत कुल 160 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के बरामद, हजारों लीटर लहन किया नष्ट



आधा दर्जन तस्करों समेत कुल 160 लीटर कच्ची अवैध शराब व शराब बनाने के बरामद, हजारों लीटर लहन किया नष्ट ।

कासगंज । दिनाँक 24.03.2021 को थाना सिढ़पुरा एवं थाना सोरों पुलिस ने कुल 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 160 लीटर कच्ची अवैध शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गए है, साथ ही पुलिस द्वारा हजारो लीटर लहन को भी नष्ट किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ