श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर से चैन व पर्स चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 05 पुरुष व 02 महिला अभियुक्तो को पुलिस ने मय माल के साथ किया गिरफ्तार

श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर से चैन व पर्स चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 05 पुरुष व 02 महिला अभियुक्तो को पुलिस ने मय माल के साथ किया गिरफ्तार



जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा के नेतृत्व में वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी व चोरी / लूटे गये माल की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री बाँके बिहारी जी मन्दिर से श्रद्धालु की चैन व पर्स चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 07 सदस्यो 1. इट्टा शुक्लाचारी पुत्र सुब्बाराव नि0 Y S R कालौनी जिन्नाराम मण्डल थाना तारापल्ली जिला गुंटूर आंध्रप्रदेश उम्र करीब 45 वर्ष 2. कृष्णा पुत्र वेंकटेश्वर लू निवासी पट्टाभिराम कालौनी थाना मंगलगिरी जिला गुंटूर आंध्र प्रदेश उम्र करीब 45 वर्ष 3. नरसिम्हा पुत्र रामकोटेश्वर राव नि0 तिरगुर विलेज थाना तिरगुर जिला कृष्णा आंध्र प्रदेश उम्र करीब 55 वर्ष 4. विनय कुमार पुत्र बाबूराव नि0 प्रकाश नगर थाना पल्ली जिला गुंटूर आंध्र प्रदेश उम्र करीब 25 वर्ष 5. सुब्रह्मण्यम् पुत्र वेंकटैया नि0 नसरा पेटा थाना नगरीकल जिला गुंटूर आंध्र प्रदेश उम्र 20 वर्ष 6. नागलक्ष्मी पत्नी शुक्लाचारी नि0 Y S R कालौनी जिन्नाराम मण्डल थाना तारापल्ली जिला गुंटूर आंध्रप्रदेश उम्र करीब 40 वर्ष 7. संगीता पत्नी जितेन्द्र नि0 14 महादेव गली लालकिला के पास भरतपुर थाना कोतवाली भरतपुर जिला भरतपुर (राजस्थान) उम्र करीब 46 वर्ष को जुगल घाट वृन्दावन परिक्रमा मार्ग से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से बरामदगी 23600/- रुपये व 360 ग्राम नशीला पाउडर (एल्प्राजोलम), दो पीली धातु की चैन टूटी/ कटी हुई व दो चैन कटर बरामद हुए । 

महत्वपूर्ण तथ्यः- 

→ यह गैंग आन्ध्रप्रदेश का है जिसका सहयोग संगीता पत्नी लाल किला चौदह महादेव गली जिला भरतपुर (राजस्थान) करती हैं । सभी मिलकर भीड भाड वाले स्थानों पर भीड का फायदा उठाकर चोरी व चैन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं ।

→ उक्त गैंग के द्वारा दिनांक 21/3/021 को भीड का फायदा उठाकर ठा0 श्री बाँके विहारी जी मन्दिर से एक महिला के गले से चैन चोरी कर थी जिसके सम्बन्ध में श्रीमती मोहनी राठौड नि0 श्याम सरोवर रिया हाइट दौसा राजस्थान द्वारा थाना हाजा पर मु0अ0सं0 250/021 धारा 379 IPC पंजीकृत कराया । अभियुक्तों द्वारा बडी ही चालाकी से चैन को एक राहगीर को मजबूरी वताकर 24000/- में बेच दी थी और रुपये को आपस में वरावर – वरावर वांट लिया था तथा 400 रुपये खाने में खर्च कर लिये थे । बरामदगी 23600/- रुपये इसी घटना के हैं जिसके आधार पर धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी । 

→ उक्त गैंग से दो चैन पीली धातु की कटी हुई तथा दो चैन कटर बरामद हुए है जिसके आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 254/2021 धारा 41/102 सीआरपीसी व 414 भादवि बनाम इट्टा शुक्लाचारी आदि 07 नफर पंजीकृत किया गया । 

→ उक्त गैंग के सदस्य इट्टा शुक्लाचारी पुत्र सुब्बाराव नि0 Y S R कालौनी जिन्नाराम मण्डल थाना तारापल्ली जिला गुंटूर आंध्रप्रदेश से 130 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम, कृष्णा पुत्र वेंकटेश्वर लू निवासी पट्टाभिराम कालौनी थाना मंगलगिरी जिला गुंटूर आंध्र प्रदेश से 120 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम तथा नरसिम्हा पुत्र रामकोटेश्वर राव नि0 तिरगुर विलेज थाना तिरगुर जिला कृष्णा आंध्र प्रदेश से 110 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम बरामद हुआ है जिसका प्रयोग श्रद्धालुओ को खाने पीने की वस्तुओ में खिलाकर उनका कीमती सामान चोरी करने में करते हैं। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ