शिकायत के बाद सीएमओ का दिव्या हाँस्पिटल पर छापा, छापे के दौरान बिना चिकित्सको के चलता मिला हाँस्पिटल

शिकायत के बाद सीएमओ का दिव्या हाँस्पिटल पर छापा, छापे के दौरान बिना चिकित्सको के चलता मिला हाँस्पिटल



शिकायत के बाद सीएमओ का दिव्या हाँस्पिटल पर छापा

छापे के दौरान बिना चिकित्सको के चलता मिला हाँस्पिटल

सीएमओ बोले हाँस्पिटल संचालक के खिलाफ की जायेगी कार्रवाई 

चंद रूपयो की खातिर दिव्या हास्पिटल में चल रही था फर्जीवाडा

कासगंज। अगर आप अपना उपचार कराने या फिर प्रसूता की डिलीवरी या सीजर कराने दिव्या हाँस्पिटल एंड मल्टी स्पेशलिस्ट ट्रामा सेंटर मामो जा रहे हैं, तो भूल कर के भी मत जायेगा, क्योंकि इस हाँस्पिटल को चिकित्सक नहीं स्टाप चलाता है, इस बात का खुलासा सीएमओ डा. अनिल के अपने निरीक्षण के बाद किया। साथ ही अपने अधिनस्थों को कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।

आपको बतादें कि बडे बडे अक्षरो में लिखा दिव्या हाँस्पिटल मल्टी स्पेशलिस्ट ट्रामा सेंटर मामों कासगंज, लेकिन इस हाँस्पिटल की खास और विशेष बात यह है कि इस हाँस्पिटल में चिकित्सक नहीं स्टाप उपचार करता है। दरअसल मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार आज जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की एक ढोलना के महावर गांव की रहने वाली महिला की शिकायत पर जांच पडताल करने के लिए पहुंचे थे, जहां उन्हें हाँस्पिटल में चिकित्सक नहीं मिले और न ही कोई रजिस्ट्रेशन के अभिलेख दिखा सका। उन्होंने बताया कि हाँस्पिटल के खिलाफ तमाम शिकायत मिली है। आँपरेशन रजिस्ट्रेशन नहीं था, फिर भी सीजर किये जाते हैं, इसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। अब देखना होगा चंद रूपयो के टुकड़ों की खातिर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड करने वाले हाँस्पिटल संचालक के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी, यह देखने वाला समय बतायेगा या फिर सीएमओ साहब की जांच नकार खाने में तूती की तरह पडी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ