जनपद कुशीनगर के खड्डा नगर स्थित सुभाष चौक पर बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए विजय कुशवाहा के प्रथम आगमन पर ।विधानसभा 329 खड्डा के सपा कार्यकर्ताओं द्वारा व मुन्ना राजभर के नेतृत्व में ।विजय कुशवाहा को माल्यार्पण कर नारे के साथ स्वागत किया गया। सपा में आए विजय कुशवाहा ने कहा कि बसपा के खामियों के चलते मुझे बसपा छोड़ सपा में आना पड़ा ।तथा वहीं भाजपा के नीतियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पेट्रोल की कीमत को लेकर । विपक्ष में बैठे भाजपा के नेता सदन में हल्ला किया करते थे ।आज वर्तमान में भाजपा सरकार में ही पेट्रोल की कीमत 100 के पार है साथ ही साथ यह भी कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ।हमारे नेताओं के ऊपर जितने फर्जी मुकदमें दर्ज कराए गए हैं। हमारी सरकार आने पर सबसे पहले हमारी सरकार फर्जी मुकदमे हटवाने का कार्य करेगी ।स्वागत समारोह में विधानसभा 329 के हर चौराहों पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया ।इस कार्यक्रम में सुनील यादव, अनिल कुशवाहा प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य, पन्ने लाल यादव, मनोज कुशवाहा, राम प्रताप यादव, मारकंडे राय, चंचल यादव, दीनानाथ यादव, भोला यादव, मुन्ना राजभर, रामसेवक कुशवाहा, नन्हे यादव, अयोध्या यादव, धनंजय निषाद, नंदलाल कुशवाहा, ओमप्रकाश कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, डॉक्टर राजा अंसारी के साथ आदि सैकड़ों सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ