कासगंज । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। समीक्षा के दौरान निर्धन परिवारों को निःशुल्क उपचार के लिये पात्रों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने की काफी धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुये कार्य न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की सख्त चेतावनी दी। सीएमओ के अलावा सभी एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करें कि उनके क्षेत्र में किस दिन कितने गोल्डन कार्ड बनाये गये। आशायें प्रतिदिन अपने क्षेत्र में जाकर गोल्डन कार्ड बनवाने में सहयोग करें।
शनिवार को देर सायं तक हुई बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि प्रत्येक दशा में काम चाहिये। कार्य न करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। शिशु और मातृ के जीवन की सुरक्षा के लिये गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण बढ़ायें। होम डिलीवरी को बन्द कराकर संस्थागत प्रसव बढ़ायें। स्कूलों में बच्चों को साफ सफाई तथा हाथ धोने की आदत डलवाई जाये। अस्वस्थ व कमजोर बच्चों की सूची बनाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करायें। नियमित टीकाकरण से कोई बच्चा छूटना नहीं चाहिये। ड्यू लिस्ट अपडेट करें। नवजात शिशुओं की टैªकिंग में तेजी लायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन के लिये कोल्ड चैन बनाये रखने पर पूरा ध्यान दिया जाये। कोविड गतिविधियों के सम्बन्ध में सीएमओ प्रतिदिन समीक्षा करें। एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर चालू रखें। संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की कार्ययोजना बनाकर नियमित व्यापक साफ सफाई करायें। खण्ड विकास अधिकारी स्वयं नियमित निरीक्षण करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, सीएमओ डा0 अनिल कुमार, डिप्टी सीएमओ डा0 अविनाश, सीएमएस, प्रतिनिधि यूनीसेफ, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मौ0यूसुफ, सम्बन्धित अधिकारी एवं समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी, सभी एसडीएम व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ