जनपद में आज हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजन,
सांसद ने नव विवाहित जोड़ों को दिया आर्शीवाद
बसंत पंचमी के पावन पर्व पर 109 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे
कासगंज। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खण्ड कासगंज परिसर, विकासखण्ड अमांपुर परिसर तथा विकास खण्ड पटियाली के सभागार में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पूरे जनपद में 109 जोड़ों ने गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया। शासन द्वारा प्रत्येक जोड़े के विवाह पर 51 हजार रू0 व्यय किया गया है। इस प्रकार कुल 55 लाख 59 हजार रू0 व्यय करके 109 निर्धन परिवार की कन्याओं का विवाह कराया गया। विकास खण्ड कासगंज के परिसर में सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया विधायक सदर देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमाॅपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा केपी सिंह सोलंकी, जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र व अन्य जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया ने कहा कि हमारे समाज में एक कुरीति आ गयी थी कि बिना दान दहेज के शादी नहीं होती है लेकिन हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निर्धन कन्याओं की सरकारी खर्च पर निःशुल्क विवाह कराने की एक अनूठी पहल की है। बिना किसी भेद भाव के शादी का पूरा खर्च सरकार वहन कर रही है। माॅ-बाप को बेटियों की शादी की चिंता अब नहीं सताती। प्रत्येक जोड़े पर कुल व्यय 51 हजार रू0 में से 35 हजार रू0 कन्या के बैंक खाते में भी जमा किये जाते हैं। आज पूरे जनपद की 109 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया गया है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए रामायण सिंह, डीसी मनरेगा/खण्ड विकास अधिकारी कासगंज अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक सूर्य प्रताप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी नीतू कनौजिया, संयोजक जिला विज्ञान क्लब जयंत गुप्ता, बीएसए प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ