कासगंज। पटियाली थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शिनाख्त के बाद परिजनों को जानकारी दी। युवक की मौत के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार की देर शाम पुलिस को जानकारी मिली कि दरियावगंज नरथर के मध्य रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का क्षत विक्षत अवस्था में शव पड़ा हुआ है। जानकारी के बाद इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया और मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए। मृतक की शिनाख्त लगभग 25 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र होरी लाल निवासी थाना गांव पटियाली के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को भी अवगत कराया। इसके बाद परिवार के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए। प्रदीप को मृत देख परिजनों में कोहराम मच गया। इंस्पेक्टर ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ