धौरहरा खीरी:कोतवाली क्षेत्र के सिसैया गांव में घर के बाहर खेल रहे बच्चों पर मिट्टी की कच्ची दीवाल गिरने से उसके नीचे दबकर दो बच्चों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के सिसैया गाँव मे रविवार को दोपहर में रामू की मिट्टी की कच्ची दीवाल गिर गई जिसके नीचे पास में ही खेल रहे राहुल (13)पुत्र रामू, करन (10) पुत्र कपिल भार्गव दब गए जबतक परिजन दीवाल का मलबा हटाते तबतक दोनों बच्चों की दीवाल के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुँची धौरहरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ