जनपद अमेठी में अपराध व अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक को प्रभारी निरीक्षक थाना जामो संजय सिंह मय हमराह द्वारा थाना जामों पर दिनांक 13.02.2021 को प्रार्थी गंगाराम पुत्र स्व0 कन्हई प्रजापति निवासी ग्राम व पोस्ट गौरा कटारी थाना जामों जनपद अमेठी द्वारा अपने पुत्र जयकरन प्रजापति उम्र 40 वर्ष की गुमशुदगी विषयक दखिला प्रर्थना पत्र के आधार पर दिनांक 13.02.2021 को दर्ज की गयी, गुमशुदगी उपरोक्त की जांच से गुमशुदा जयकरन प्रजापति की आशीष दूबे द्वारा वीसी के पैसे को लेकर लेन देन के विवाद में अपने रिस्तेदार संतोष कुमार तिवारी के साथ मिलकर हत्या कर शव जलाकर गढ्डा खोदकर दबा दिये जाने की बात प्रकाश में आयी थी, जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 60/21 धारा 302, 201 भादवि बनाम आशीष दूबे आदि गुमशुदगी उपरोक्त से तरमीम कर विवेचना के क्रम में घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1.आशीष दूबे पुत्र स्व0 इन्द्र कुमार दूबे निवासी पूरे लाला ईश्वरीदास मजरे बरौचा तेतारपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी 2.संतोष कुमार तिवारी पुत्र राम हेत निवासी ग्राम थुलेण्डी थाना बछरांवा जनपद रायबरेली को समय 06:30 बजे प्रात: गिरफ्तार कर अभियुक्तों की निशानदेही पर गुमशुदा जयकरन(मृतक) के शव को एआईआरएस सांइस इण्टर कालेज ग्राम पूरे लाल ईश्वरीदास मजरे मरौचा तेतारपुर परिसर के पीछे से घटना में प्रयुक्त 01 अदद सब्बल व 02 अदद फावड़ा बरामद कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
0 टिप्पणियाँ