धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने युवक को उतारा मौत के घाट, इस मामले से पूरे गांव में मची अफरातफरी

धारदार हथियार से अज्ञात लोगों ने युवक को उतारा मौत के घाट, इस मामले से पूरे गांव में मची अफरातफरी



धौरहरा खीरी:थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव के एक व्यक्ति पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।इस मामले से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। थाना ईसानगर क्षेत्र में मिश्रनपुरवा मजरा रामलोक निवासी मुनेजर गौतम (38)पुत्र सम्बारी मंगलवार की देर रात खेत से जानवर देखकर घर में सो रहा था।इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने मुनेजर के सिर पर धारदार हथियार से हमला करके उसे मौत के घाट उतार दिया। जिससे परिवार में मातम छा गया।मृतक के भाई जगमोहन गौतम ने पुलिस को तहरीर दी है जिसमें बताया कि वारदात के बाद एक ही विस्तर पर सो रही मृतक की पत्नी रीमा देवी ने कुछ आवाजें सुनी तो उसने पास में सो रहे बच्चों को जगाया। परिवार में जोर जोर से आवाजें होने लगी जिससे पड़ोसी जग गए। रात में ही परिजनों ने पीआरवी को भी सूचना दी थी।लेकिन पीड़ितों तक पुलिस पहुंचने से पहले आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे।मृतक के भाई ने गांव के ही निजामू पुत्र पीरगुलाम व ढ़खिनिया निवासी रामनिवास पुत्र महंत को नामजद करते हुए कार्य वाही की मांग की। ईसानगर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।सीओ धौरहरा कुलदीप कुकरेती ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है जिसमें तहरीर के आधार पर संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ