डोडा चूर्ण और चिप्पड़ के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

डोडा चूर्ण और चिप्पड़ के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल




पलियाकलां-खीरी: नगर सहित आसपास क्षेत्र में इन दिनों मादक पदार्थ की तस्करी का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। शहर के कई मोहल्लों से लेकर प्रमुख चौराहों पर चोरी छुपे पुड़ियों में स्मैक जैसा बड़ा नशा बेचा जा रहा है। शहर के कई युवकों की स्मैक की ओवरडोज के चलते जान जा चुकी है। इसी क्रम में शनिवार की देर रात कोतवाली पुलिस को बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ लाए जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस शारदा पुल के पास जा पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों का इंतजार करने लगी। आरोपियों के दिखते ही पुलिस में उन्हें घेर कर पकड़ लिया। तीनों आरोपियों के पास से पुलिस को तलाशी के दौरान दो किलो 20 ग्राम डोडा पाउडर व एक किलो 770 ग्राम चिप्पड़ बरामद हुआ। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शारदा प्रसाद पुत्र भगवानदीन, गौरव शर्मा पुत्र श्रीकृष्ण निवासीगण गांव दौलतापुर थाना भीरा व श्यामू पुत्र रामेश्वर प्रसाद निवासी गांव कचनारा थाना भीरा का होना बताया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ