सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते:जिलाधिकारी
यात्रियों की यात्रा सुगम होगी और लोगों को अपने गन्तव्य तक जाने में समय की बचत होगीः-अविनाश
हरदोई। समाधान दिवस के उपरान्त जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जगदीशपुर से साण्डी तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का सघन निरीक्षण करते हुए दो स्थानों पर सड़क की खोदाई कराकर एवं खेरवा में लगे सड़क सामग्री बनाने वाले हाटमिर्क्स प्लाट के निरीक्षण में मशीन द्वारा गिट्टी, डस्ट, मैंरंग एवं सीमेंट मिश्रण को देखा तथा मिश्रण सामग्री को छन्नी के माध्यम से छानवाकर सड़क निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को देख कर संतोष व्यक्त किया तथा अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी प्रथम एचसी गंगवार को निर्देश दिये कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरते और निर्माण कार्य निर्धारित समय से पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण होने से शाहाबाद से साण्डी एवं बिलग्राम जाने वाले यात्रियों की यात्रा सुगम होगी और लोगों को अपने गन्तव्य तक जाने में समय की बचत होगी।
0 टिप्पणियाँ