त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियां समय से पूर्ण कर लें-:जिलाधिकारी

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियां समय से पूर्ण कर लें-:जिलाधिकारी



कासगंज । जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की कार्ययोजना की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी समस्त चुनावी तैयारियां समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी विकास खण्डों के रूट चार्ट क्षेत्र भ्रमण कर तैयार करायें और रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मतदान पार्टी रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल का चिन्हांकन मौके पर देख कर ही किया जाये। प्रत्येक गांव के सभी मतदान केन्द्रों और बूथों का अवश्य भ्रमण कर लिया जाये।

         जिलाधिकारी ने कहा कि पूरा जिला संवेदनशील है। पहले यदि कहीं कोई विवाद रहा हो या कोई झगड़ा हुआ हो तो उसे जाकर जरूर देखें और उसका निस्तारण करायें। संवेदनशील व अति संवेदनशील स्थानों पर विशेष ध्यान दें। सभी एसडीएम व सीओ त्यौहारों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही विशेष सतर्कता बरतें। पूरे क्षेत्र पर नजर रखें। कन्ट्रोल रूम बना दें। हल्के व भारी वाहनों की व्यवस्था कर ली जाये। सभी तैयारियां समयबद्वता के साथ सुनिश्चित कर ली जायें। किसी भी कार्य में ढिलाई न बरती जाये।

        बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी ए0के0 श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी, सभी एसडीएम, डीपीआरओ, डीएसओ, एआरटीओ, जिला पंचायत सहित सभी प्रभारी अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी गण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ