पंचायत चुनाव को लेकर रालोद ने की तैयारियां शुरू, कैंप कार्यालय पर बैठक कर कार्यकर्ताओ को दिए दिशा निर्देश

पंचायत चुनाव को लेकर रालोद ने की तैयारियां शुरू, कैंप कार्यालय पर बैठक कर कार्यकर्ताओ को दिए दिशा निर्देश



कासगंज। जनपद में आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकदल ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं। सोमवार को जिला कैंप कार्यालय पर बैठक कर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही नव मनोनीत पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी बांटे। 

जिला कैंप कार्यालय नगला सैयद अहरोली पर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शमीम अहमद अल्वी ने कहा कि युवा संगठन की रीड की होते हैं। कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। पार्टी की नीति और रीति घर घर तक पहुंचाएं। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी बांटे गए। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह के जन्मदिन पर राष्ट्रीय लोकदल चला गांव की ओर कार्यक्रम जल्द शुरु होगा। बैठक में अजब सिंह, तेजराम तेज मेरठी, जयवीर सिंह प्रतिहार, भूदेव वर्मा, सूर्यकांत वर्मा, रामबाबू वर्मा, भूप सिंह, नेमश्री, मोतीलाल मौर्य, डा. महेन्द्रवीर सिंह, चैधरी इमरानुद्दीन खां, अंजुम रूमानी, ललित मोहन सविता, कासिफ खां, रसीद अहमद, मोहम्मद उमर कुरैशी काविश, डा. केएम गजनबी कुर्बानियां, शाजिद अंसारी, ज्ञान सिंह, जाहिद, किशन सैनी, इरफान वारसी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ