एसडीओ की अगुवाई में चला चेकिंग अभियान
बकाया उपभोक्ताओं के विद्युत विभाग की टीम ने काटे कनेक्शन
एसडीओ संजय कुमार ने बकाया उपभोक्ताओं से जल्द भुगतान जमा करने कि, की अपील
पलिया में एसडीओ संजय कुमार ने टीम के साथ शहर में चेकिंग अभियान चलाया
पलियाकलां-खीरी:एसडीओ संजय कुमार की अगुवाई में शहर सहित आसपास क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान टीम में दर्जनों बकाया उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया। विद्युत विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। एसडीओ ने बकाया उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द भुगतान जमा किये जाने की अपील की है।
पलिया शहर सहित आसपास क्षेत्र में एसडीओ संजय कुमार व जेई विद्यासागर की अगुवाई में लगातार बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभाग की टीम लगातार चेकिंग कर रही है। गुरुवार को एसडीओ संजय कुमार ने शहर के बाईपास रोड, संपूर्णानगर रोड व स्टेशन रोड पर चेकिंग के साथ बकाया वसूली अभियान चलाया। अभियान के दौरान बार-बार सूचित किए जाने के बावजूद भी बकाया भुगतान जमा न करने वालों उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को टीम ने काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी देते हुए एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि शहर सहित आसपास क्षेत्र में लगातार चेकिंग व बकाया वसूली अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान दर्जनों उपभोक्ताओं के कनेक्शनों को काटने की कार्रवाई की गई है। एसडीओ संजय कुमार ने विद्युत बिल बकाया के उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द भुगतान जमा की जाने की अपील की है। विद्युत विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे चेकिंग अभियान को लेकर बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं में हड़कंप की स्थिति मची हुई है।
0 टिप्पणियाँ