दिव्यांगों के कल्याणर्थ परिवहन विभाग संकल्पित : एआरटीओ
सड़क पर सुरक्षित यात्रा की गारंटी ट्रैफिक रूल्स
दिव्यांगों को बताई गई रोड सेफ्टी की बारीकियां
लखीमपुर खीरी: गुरुवार को परिवहन विभाग के रोड सेफ्टी अवेयरनेस परिसर में दिव्यांगजनों की सड़क सुरक्षा विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला में दिव्यांगजनों के लाइसेंस विशेष रूप से बनाए गए अनुकूलित वाहनों के पंजीयन संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान व निस्तारण एवं उप्र राज्य परिवहन निगम की बसों में दिव्यांग जनों को प्रदत्त रियायतो के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि परिवहन विभाग उप्र दिव्यांगों के कल्याण हेतु दृढ़ संकल्पित हैं। उन्हें कैसे बेहतर सुविधाएं सुगमता से मुहैया हो सके इसके लिए इस प्रकार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने मौजूद दिव्यांगजनों को रोड सेफ्टी की बारीकिया बतायी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता के विषय में विस्तार से जानकारी देकर मौजूद दिव्यांग जनों को सड़क सुरक्षा का संकल्प दिलाया। ट्रैफिक रूल्स सड़कों पर सुरक्षित यात्रा की गारंटी प्रदान करते हैं। इस कार्यशाला व विशेष कैंप का आयोजन विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए किया गया। किसी प्रकार की असुविधा की दशा में परिवहन विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-1800-151 पर निशुल्क कॉल कर अपनी समस्या का निदान करा सकते हैं।
कार्यक्रम में चिकित्सों व दिव्यांगजनों को गुलाब के फूल व सड़क सुरक्षा कैप देकर सम्मानित किया। एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों को उनके लाईसेंस व वाहन से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी प्रदान की। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने दिव्यांगजनों को यात्रा के दौरान दी गयी सुविधाओं, तथा उन सुविधाओं को प्राप्त करने के लिये उन्हें क्या-क्या कार्य करने होंगे तथा उनके पास यात्रा के दौरान किन-किन प्रपत्रों का होना जरूरी हैं तथा वे प्रपत्र किस तरह से मान्य होंगे, तथा निगम की बसों में उनके बैठने के लिये क्या-क्या सुविधायें दी गयी हैं इसकी पूर्ण जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें बसों में यदि यात्रा के दौरान कोई असुविधा होती हैं तो हेल्प लाईन नम्बरों पर वे अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं।
कार्यशाला में क्षेत्राधिकारी सदर अरविन्द कुमार वर्मा, एआरटीओ (प्रशासन) आलोक कुमार, एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे, यात्रीकर अधिकारी श्रीराम कश्यप, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ए.के.सिंह , डा0 राकेश गुप्ता, कार्यालय के कर्मचारियों, प्रवर्तन सिपाहियों तथा कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांगजनों सहित 150 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए।
सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ पहुंचा खीरी, एसपी ने दिखाई हरी झंडी
गांव-गली-मोहल्लों में सड़क सुरक्षा का संदेश देगें जागरूकता रथ
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक विजय दुल ने अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह,एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे, एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह एवं यात्री कर अधिकारी श्री राम कश्यप की उपस्थिति मे सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई।
इस जागरूकता रथ को परिवहन विभाग उप्र द्वारा जनपद खीरी में चार दिनों तक जिले के गांव गली मोहल्ले में जाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता का संदेश देने हेतु भेजा गया है।
एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने बताया कि यह जागरूकता रथ निर्धारित किए गए रूट चार्ट के अनुसार जिले भर के प्रमुख एवं व्यस्ततम स्थानों पर यातायात जागरूकता का संदेश देगा। गुरुवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय एवं गुरु नानक इंटर कॉलेज समेत जिला मुख्यालय के कई चौराहों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी वीडियो दिखाकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
0 टिप्पणियाँ