कासगंज । अज्ञात शातिर चोरों ने साड़ी के शोरूम में सटर काटकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात चोरों के तलाश में जुट गई है।
ये पूरा मामला जनपद कासगंज के कोतवाली ढोलना क्षेत्र के अतरौली रोड पर मोहम्मदपुर में ॐ शिवम फैशन साड़ी सेंटर का है जहां बीती रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काट कर करीब पांच लाख रुपये के साड़ी ,लहंगे , तौलिया सहित अन्य कपड़े चोरी कर ले गए। दुकान में चोरी के घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित के परिवार में कोहराम मच गया है। वही चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया। आनन फानन में पुलिस के आलाधिकारी फॉरेंसिंग टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। जहां घटना स्थल का जायजा लिया है। वही पीड़ित दुकानदार ने बताया कि हम रोजाना की तरह अपनी दुकान को बंद करके गए थे। तभी बीती रात चोरों ने दुकान का शटर काट कर पांच लाख रुपये के कपड़े चोरी कर ले गए है। फ़िलहाल पुलिस ने पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। और अज्ञात शातिर चोरों के तलाश में जुट गई है।
0 टिप्पणियाँ