नियमित साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन, जिला अधिकारी को सम्बोधित एडी एम को सौपा ज्ञापन

नियमित साप्ताहिक बंदी को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन, जिला अधिकारी को सम्बोधित एडी एम को सौपा ज्ञापन




कासगंज : उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने नियमित साप्ताहिक बन्दी को लेकर जिला अधिकारी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला मुख्यालय कासगंज पर ए डी एम कासगंज को सौपा। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विकास तिवारी उर्फ विक्की ने हमने जिला प्रशासन से मांग की है कि सोरों में जो साप्ताहिक बन्दी शुक्रवार को होती है उसका पालन कड़ाई से किया जाये क्यौंकि दुकानों पर कार्य करने बाले श्रमिकों को सप्ताह में एक दिन अवकाश मिल सके ।जो व्यापरि इसका पालन न करे उस पर आर्थिक दण्ड का प्रावधान जिला प्रशासन द्वारा किया जाये। ज्ञापन देने वालों में दीपक चौधरी कुल दीप जीतू साहू लक्ष्मी साहू आर्यन दुवे आशीष भूरा आफाक खान मोना गुप्ता आदि लोग उपस्थिति थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ