चंदनचौकी स्मारक सरस्वती शिशु मंदिर के सलिल बने व्यवस्थापक, जन शिक्षा समिति अवध उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया नई समिति का गठन

चंदनचौकी स्मारक सरस्वती शिशु मंदिर के सलिल बने व्यवस्थापक, जन शिक्षा समिति अवध उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया नई समिति का गठन

 


चंदनचौकी स्मारक सरस्वती शिशु मंदिर के सलिल बने व्यवस्थापक

जन शिक्षा समिति अवध उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया नई समिति का गठन

थारू गांव चंदन चौकी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर किस समिति के गठन में पलिया के व्यापारियों को मिला स्थान।

चंदनचौकी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में पलिया निवासी सलिल अग्रवाल को व्यवस्थापक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई

पलियाकलां-खीरी:थारू क्षेत्र के चंदन चौकी में स्थित प्रताप नारायण मिश्र स्मारक सरस्वती शिशु मंदिर लखीमपुर खीरी के प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया। संचालन की दृष्टि से जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश उत्तर प्रदेश की संविधान की धारा 1 व 5 के अंतर्गत उप समिति का गठन हुआ। नई समिति के गठन में फूल सिंह राणा को अध्यक्ष, पलिया निवासी बलजीत सिंह को उपाध्यक्ष, सलिल अग्रवाल को व्यवस्थापक, राजीव गुप्ता को सह व्यवस्थापक, रामनिवास को कोषाध्यक्ष, कन्हैया लाल गुप्ता को सदस्य संतराम गुप्ता को सदस्य, दिनेश चंद्र मिश्र प्रांतीय प्रति. कृष्ण अवतार भाटी जिला प्रति. तनुजा सिंह, योगेश कुमार, कैलाश चंद वर्मा, संदीपा गुप्ता, राजकुमार सिंह, रामगोपाल, रमाशंकर राणा को सदस्य पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह जानकारी जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश उत्तर प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक राजकुमार सिंह ने दी। बताया कि प्रताप नारायण मिश्र समिति का कार्यकाल तीन वर्ष रहेगा। जल्द ही समिति के सभी सदस्यों की बैठक कर पदभार ग्रहण कराया जाएगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ