कासगंज सिपाही देवेंद्र हत्याकांड के दो ओर आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने शराब माफिया मोती के साथी को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
नौ फरवरी की शाम नगला धीमर में शराब माफिया ने ली थी एक सिपाही की जान, दारोगा किया था घायल
कासगंज। जनपद के थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम नगला धीमर में विगत 9 फरवरी को सिपाही हत्याकांड में वांछित मुख्य आरोपी मोती के एक साथी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। वहीं अपराधियों को शरण देने वाले को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बतादें कि मुखबिर की सूचना पर थाना सोरों क्षेत्र के मानिकपुर जंगल में पुलिस मुठभेड़ के दौरान बदमाश मोती का साथी गुड्डू पुत्र ज्ञानसिंह निवासी मुस्कारा थाना कादरचैक जनपद बदायूं को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर 2 कारतूस व 2 खोखा बरामद हुए हैं। वहीं आरोपियों को संरक्षण देने वाला अभियुक्त रामेश्वर पुत्र मिश्रीलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा को भी गिरफ्तार किया है। वही अन्य आरोपियों की खोज बीन में पुलिस जुटी है।
0 टिप्पणियाँ